चंपावत: लोहाघाट में बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जांच उपरांत चिकित्सकों ने हायर सेंटर किया रेफर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत) – चंपावत जनपद के लोहाघाट में बुधवार को सुबह लगभग 10:00 बजे लोहाघाट चंपावत एनएच में लोहाघाट के अक्कल धारा के पास चंपावत की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से जा टकराई, जिसमें बाइक के पीछे बैठा युवक छटककर खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों के द्वारा घायल को खाई से निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

वहीं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन बोहरा के द्वारा बाइक सवार दोनों घायलों को अपने वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर दीक्षा ने गंभीर रूप से घायल लवलेश ओली (24 )पुत्र मोहन चंद्र ओली निवासी सुईं पऊ का प्राथमिक उपचार कर चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। डॉक्टर दीक्षा ने बताया कि लवलेश की स्थिति काफी गंभीर है। उसके सिर में काफी गंभीर चोट हैं तथा उसकी रीड की हड्डी टूट गई है। वहीं बाइक चला रहे युवक सक्षम बोरा उर्फ सनी(24) पुत्र प्रकाश सिंह बोहरा निवासी पाटन ने बताया वह चंपावत की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही कार के साइड मिरर से बाइक का हैंडल टकराया और बाइक अनियंत्रित हो गई। सक्षम को मामूली चोटें लगी हैं। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

वहीं घायलों के उपचार में फार्मासिस्ट नवीन कनौजिया व अन्य के द्वारा सहयोग किया गया। भाजपा पूर्व जिला महामंत्री बोहरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है की सड़क दुर्घटना के वक्त घायल लोगों की मदद करें और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles