खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती,छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित अनेक कार्यक्रम हुए आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाओं के गुणगान व उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

स्कूल के विद्यार्थियों ने शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित भावों को कविता, नृत्य आदि के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदान के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब लक्ष्य जीतने का हो,तो उसे प्राप्त करने के लिए कितना भी परिश्रम, कोई भी मूल्य ,क्यों न हो उसे चुकाना ही पड़ता है।” यह पंक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित है।“कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है, क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी उसी का अनुसरण करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सत्य का मार्ग ही आपको साहसी बनाता है, निरंतर प्रयास करते रहें और अपने लक्ष्य को पूर्ण करें।उन्होंने विद्यार्थियों को शिवाजी महाराज के चरित्र से अनुसरण करने को कहें।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, चामू दानू, राहुल कुमार, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, पूरन पाण्डेय, रमेश चंद्र जोशी, श्रीमती मंजू चंद, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती निर्मला गहतोड़ी,श्रीमती माया जोशी, गीता भट्ट, प्रमोद कुमार, कुमुद वर्मा, कपिल गंगवार, डॉ.बलवंत ऐरी, मनोज जोशी, विनोद मेहरा, रजनीश राना, केशव जोशी, विजय कुमार, सुरेंद्र रावत व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब हुए सीएम धामी,राज्यपाल के अभिभाषण के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुरूप राज्य सरकार प्राथमिकता से करेगी कार्य:सीएम
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles