कुमाऊं परिक्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक डॉ पी के पात्रों पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा सिटी फॉरेस्ट पार्क का निरीक्षण कर वनाधिकारियों की ली बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – नवनियुक्त कुमाऊं वन संरक्षक डॉ पी के पात्रों तराई क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान मंगलवार को सीमांत क्षेत्र खटीमा पहुंचे। खटीमा में इस दौरान उन्होंने स्थानीय वनाधिकारियों संग मीटिंग की साथ ही वन विभाग द्वारा पीलीभीत रोड एसडीओ कार्यालय के आगे बनाए गए ऑक्सीजन पार्क का भी उन्होंने निरीक्षण किया ।

उन्होंने यूपी और नेपाल के रास्ते हो रही वन्यजीव और वन संपदा की तस्करी पर रोक लगाने के लिए यूपी वन विभाग के अधिकारियों और नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के साथ सामंजस्य हेतु मीटिंग करने की बात कही।
हम आपको बता दे की कुमाऊं मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनात होने के बाद कुमाऊं के भ्रमण पर निकले डॉ पी के पात्रों पहली बार खटीमा दौरे पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था ने सीएम धामी व पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर सामाजिक सरोकारों को संस्था के प्रथम विकल्प के रूप में किया प्रस्तुत,

वही इस दौरान मीडिया से वार्ता में डॉ पीके पात्रों ने कहा कि खटीमा और उसके आसपास के जंगलों में भारी वन संपदा है साथ ही इन वनों में काफी संख्या में टाइगर सहित अन्य जीव जंतु मौजूद है। वही खटीमा की एक तरफ सीमा जहां यूपी से लगती है तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल से भी सीमा लगी हुई है जिस कारण यहां नेपाल और यूपी के शिकारियों द्वारा पोचिंग और वन संपदा की तस्करी की काफी संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

जिन पर अंकुश लगाने के लिए यूपी के वन विभाग के डीएफओ और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों राज्यों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान आपसी सामंजस को बढ़ावा दिया जाएगा। वही नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के साथ वन विभाग के अधिकारी एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे जिसमें एसएसबी के जवानों को वन संपदा की चोरी और वन्यजीव तस्करी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

इस अवसर पर कुमाऊं परिक्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक डॉ पी के पात्रों के साथ डीएफओ तराई पूर्वी संदीप कुमार,ट्रेनी आईएफएस डी नायक,एसडीओ खटीमा,रेंजर खटीमा राजेन्द्र सिंह मनराल,रेंजर सुरई सुधीर कुमार, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी सहित अन्य वन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles