
सीएम धामी के जन्म दिवस आयोजन को सफल बनाने में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी की रही अहम भूमिका

खटीमा(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर मंगलवार को नगर में कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन द्वारा फिट यूथ, फिट उत्तराखंड, फिट इंडिया के तहत विभिन्न वर्गों के बच्चों के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 500 युवकों एवं युवतियों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह मैराथन दौड़ कालापुल एसएसबी कैंप से लोहिया हेड कैंप कार्यालय तक (लगभग 2.5 किमी) आयोजित की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी विशना देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।

इस मैराथन दौड़ में अंडर 14 बालक वर्ग में खटीमा के दीपांशु बोरा ने प्रथम स्थान, पकड़िया के मनन जोशी ने द्वितीय स्थान, नगला तराई के सोहिल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालक वर्ग में अमाऊं के रामबाबू ने प्रथम स्थान, काला पुल के कमल सिंह बिष्ट ने द्वितीय स्थान तथा अमाऊं के कुणाल बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन बालिका वर्ग में टनकपुर की अंकिता बोरा ने प्रथम, खटीमा की दीक्षा मेहरा ने द्वितीय तथा जानवी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं सभी विजेता धावकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी बिशना देवी द्वारा उपहार व स्मृति चिन्ह देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को भी उपहार दिया गया।इस अवसर पर शहर को स्वच्छ एवं नशा मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया गया। सभी उपस्थित धावकों एवं जनता ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प लिया।

केक काटकर दी गई शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नगला तराई आवास पर तथा लोहिया हेड कैंप कार्यालय पर केक काटकर उनको शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मुख्यमंत्री धामी की माता बिशना देवी ने केक काटकर कार्यक्रम में आए सभी लोगों का अभिवादन करते हुए सबको बधाई दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने भी मुख्यमंत्री के कुशल कार्यकाल, उनके कुशल नेतृत्व एवं ऐतिहासिक निर्णय पर प्रकाश डालते हुए उनको जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

सीएम धामी के जन्मदिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
इस मौके पर लोहिया हेड कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सिविल लगाया गया। नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डॉ वीपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 340 ओपीडी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क की गई। 22 कान की मशीनों एवं 14 नजर के चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं 125 लोगों की निःशुल्क खून जांच की गई एवं विकलांग प्रमाण पत्र के लिए 16 पंजीकरण किए गए तथा दो विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए इसी क्रम में दो व्हीलचेयर भी वितरित किए गए।


रक्तदान शिविर का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी के जन्म दिवस पर लोहिया हेड कैंप कार्यालय में सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी बिशना देवी ने फीता काटकर किया। इस शिविर में 36 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस पर कैंप कार्यालय परिसर में उनकी माताजी द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा क्षेत्र के सभी लोगों को मां के नाम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध, स्वच्छ, हरा भरा एवं संरक्षित रखने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन भुवन भट्ट एवं मनोज वाधवा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, जीवन धामी, रविंद्र सिंह राणा,हिमांशु बिष्ट नंदन सिंह खड़ायत, सतीश गोयल, वरूण अग्रवाल, किशन सिंह, रमेश जोशी, विमला बिष्ट, मोहिनी पोखरिया, रंदीप पोखरिया,गोविंद मेहता,रमेश जोशी,भवानी भंडारी, प्रकाश तिवारी अमित पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके अग्रवाल,डॉक्टर वीपी सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जीडी भट्ट, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जनता एवं छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।




