मुख्यमंत्री धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर टनकपुर में शरीर पर मिट्टी का लेप लगा लिया मड बाथ,शारदा घाट का निरीक्षण कर किया गंगा पूजन,देखे वीडियो

टनकपुर(चंपावत)-
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे।इस दौरान सीएम धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने हेतु मिट्टी का लेप लगाकर *मड बाथ का शुभारंभ किया।

नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने शरीर में भी मिट्टी का लेप लगा प्राकृतिक चिकित्सा को सभी को अपनाने को कहा।

उसके उपरांत सीएम टनकपुर शारदा घाट के निरीक्षण को पहुंचे, टनकपुर शारदा घाट निरीक्षण के दौरान भव्य घाट निर्माण व बाड़ बचाव कार्यों की विभागीय अधिकारियों से सीएम ने जानकारी ली। सीएम ने शारदा नदी के तट शारदा घाट पर किया गंगा पूजन भी किया।साथ ही समस्त प्रदेश वासियों को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं भी दी।सभी को स्वस्थ जीवन हेतु प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने की अपील करी।

इसके उपरांत सीएम टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां पर स्थानीय जनता की समस्याओं को सुन सीएम ने उनके निस्तारण के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

सीएम धामी टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत के बाद बनबसा को रवाना होंगे। जहां पर विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने उनका कार्यक्रम है।उसके उपरांत सीएम हल्द्वानी को रवाना हो जायेगे।


