मुख्यमंत्री धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर टनकपुर में शरीर पर मिट्टी का लेप लगा लिया मड बाथ,शारदा घाट का निरीक्षण कर किया गंगा पूजन,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)-

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे।इस दौरान सीएम धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने हेतु मिट्टी का लेप लगाकर *मड बाथ का शुभारंभ किया।

नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने शरीर में भी मिट्टी का लेप लगा प्राकृतिक चिकित्सा को सभी को अपनाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को मेले की दी शुभकामनाएं

उसके उपरांत सीएम टनकपुर शारदा घाट के निरीक्षण को पहुंचे, टनकपुर शारदा घाट निरीक्षण के दौरान भव्य घाट निर्माण व बाड़ बचाव कार्यों की विभागीय अधिकारियों से सीएम ने जानकारी ली। सीएम ने शारदा नदी के तट शारदा घाट पर किया गंगा पूजन भी किया।साथ ही समस्त प्रदेश वासियों को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं भी दी।सभी को स्वस्थ जीवन हेतु प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने की अपील करी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समितिसंस्था(रजिस्टर्ड)ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे पर्यटक आवास गृह और नेहरू पार्क मे हरेला पर्व के अवसर पर किया पौध रोपण,हरेले के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की आम जन से की अपील

इसके उपरांत सीएम टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां पर स्थानीय जनता की समस्याओं को सुन सीएम ने उनके निस्तारण के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, सीएम धामी के आवाह्न पर 8 लाख 13 हज़ार से अधिक पौधे रोपे गए,एक पेड़ माँ के नाम’ से ‘धरती माँ का ऋण चुकाओ’ तकः उत्तराखंड में हरेला पर्व बना जनआंदोलन

सीएम धामी टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत के बाद बनबसा को रवाना होंगे। जहां पर विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने उनका कार्यक्रम है।उसके उपरांत सीएम हल्द्वानी को रवाना हो जायेगे।

Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles