कुमाऊं में एम्स की स्थापना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर किया अनुरोध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नई दिल्ली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में बुधवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।मुख्यमंत्री ने राज्य के कुमाऊं मण्डल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना किये जाने और सामरिक महत्ता को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाईन के लिये उनके स्तर से रेल मंत्रालय को संस्तुति करने का भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा नगर पंचायत बोर्ड की तीसरी बैठक का चैयरमेन रेखा देवी की अध्यक्षता में हुआ सफल आयोजन,नगर के विकास संबंधित कई अहम विषय पर चर्चा सहित कई प्रस्ताव हुए पारित

कुमाऊं मण्डल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश होने के पश्चात भी राज्य के पर्वतीय दूरदराज कुमाऊं मंडल के इलाके, भौगोलिक दूरी होने के कारण सुपरस्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। राज्य के कुमाऊ मंडल में एम्स की स्थापना करने से कुमाऊं के नागरिकों के साथ ही उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध होगी। एम्स के लिए भूमि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व में भी एक राज्य में दो एम्स जैसे विश्व स्तरीय संस्थान स्थापित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर के द्वारादशहरा महोत्सव के तहत टनकपुर रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरू,कथा वाचक पलक किशोरी ने धर्म प्रेमी श्रोताओं को अपने कथा वाचन से किया सभी को मंत्र मुग्ध

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना होनी चाहिए।इसके लिए भारत सरकार से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। संस्थान हेतु जनपद देहरादून में निःशुल्क भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति के लिये संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड कर उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा,जौलीग्रांट में रात्रिकालीन हवाई सेवा आरंभ करने सहित दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा शीघ्र प्रारम्भ करने का किया अनुरोध
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles