यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चम्पावत में सीएम के पक्ष में करेंगे प्रचार,टनकपुर के गांधी मैदान में है योगी की जनसभा का कार्यक्रम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत उपचुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते ही भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।स्टार प्रचारकों के आने का दौर जारी है।

चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज 28 मई को टनकपुर गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने चंपावत में डेरा डाल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा

शनिवार को को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित कर वोट मांगेंगे। चंपावत के बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपचंद्र पाठक के अनुसार योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आ चुका है। कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 28 मई को सुबह 11.00 बजे टनकपुर स्टेडियम में उतरेगा। उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए योगी का काफिला गांधी मैदान पहुंचेंगा। गांधी मैदान में योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के कुल 3 घंटे के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हैं।जिसके उपरांत वह वापस यूपी लौट जायेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित उत्तराखंड के तमाम आला बीजेपी नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओम पुल में आयोजित कार्यक्रम में कांवड़ियों के पांव धोकर (प्रक्षालन) कावड़ियों/शिव भक्तों का किया स्वागत,हरिद्वार आये कांवडियों एवं शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles