मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का स्थलीय निरीक्षण किया,अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जाना हाल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की शाम को बिना पूर्व नियोजित कार्यक्रम के खटीमा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे।सीएम धामी ने इस दौरान खटीमा के नागरिक चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीएम के समक्ष तीमारदारों द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।

सीएम ने इस दौरान बोइंग संस्थान द्वारा एयर इंडिया के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा को उपलब्ध कराई गई सीटी स्कैन मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्रता से मुहैया कराने हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आँखों के स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित उपकरण भी शीघ्र स्थापित करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुनीता रतूड़ी चुफाल,डॉ वीपी सिंह,सहित अन्य डॉक्टर्स व अस्पताल का चिकित्सकीय स्टॉफ मौजूद रहा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles