मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कापड़ी व कलेर ने एक ही दिन पर्चा भर सियासी रण की करी शुरुवात,14 फरवरी को जनता किसको कहेगी इलू इस बात का हैं अब सबको इंतजार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड,)- प्रदेश भर विधानसभा चुनाव 2022को लेकर नामांकन का दौर जहां जारी है।वही प्रदेश की सबसे हॉट सीट समझे जाने वाली 70विधानसभा खटीमा में 27जनवरी को आप,भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशीओ ने अपने अपने नामांकन कर सियासी रण की शुरुवात कर डाली।

Advertisement
कांग्रेस प्रत्यासी भुवन कापड़ी नामांकन करते हुए

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां 27 जनवरी को खटीमा विधानसभा पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में लगातार तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता नामांकन के अवसर पर धामी के समर्थन पर नामांकन स्थल पहुंचे। वही सीएम धामी ने नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जहां अपनी जीत पर खुद को आश्वत होने की बात कही।वही जनता के भारी समर्थन से भाजपा के संकल्प आपकी बार 60के पार को भी वह पूरा करेंगे।

Advertisement
आप प्रत्यासी एसएस कलेर नामांकन करते हुए

जबकि 27जनवरी को ही खटीमा से कांग्रेस प्रत्यासी व कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में खटीमा विधानसभा से अपना नामांकन करवाया।नामांकन के दौरान भुवन कापड़ी के साथ भारी मात्रा में कार्यकर्ता व समर्थक भी नामांकन स्थल पर पहुंचे थे। वहीं मीडिया से रूबरू भुवन चंद्र कापड़ी ने बताया कि वह अपने चुनाव में जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त है। वही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियों से आम जनता बिल्कुल त्रस्त हो चुकी है। भुवन कापड़ी ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य,महंगाई बेरोजगारी विकास कार्यों के ना होने के मुद्दो पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर तीखा प्रहार किया।साथ ही इस बार कांग्रेस की सरकार के सत्ता पर आने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

जबकि 27 जनवरी को ही उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आमजनता के बीच चुनावी समर ने उतरे आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी एस एस कलेर ने 70 विधानसभा खटीमा से अपना नामांकन कराया है।
वही दोनों ही राष्ट्रीय दलों के बीच आज के ही दिन उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में भाग्य आजमा रही आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वह खटीमा की हॉट सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए एसएस कलेर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ खटीमा तहसील नामांकन स्थल पर पहुंचे एसएस कलेर ने जहां अपना नामांकन कराया वहीं नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए एसएस कलेर ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री धामी को खटीमा की सीट हॉट नजर आ रही हो लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए इस सीट पर कोई मुश्किल नहीं है।उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी ने 10 साल खटीमा से विधायक रहते हुए कोई विकास नहीं किया केवल जनता से झूठे वादे किए। उन सभी झूठे वादों को खटीमा की आवाम समझ चुकी है इसलिए आने वाली 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन खटीमा की जनता दोनों ही पार्टियों को अपने मत के बल पर सबक सिखाने जा रही है। साथ ही आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से इस सीट को जीतेगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *