मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा के नागरिक अस्पताल में पहुंच आक्सीजन प्लांट व आईसीयू का किया शुभारंभ,बग्गा चौवन चाँदपुर को दो एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में आईसीयू चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दो एंबुलेंस जिनमें पहली एंबुलेंस को बग्घा चौवन व दूसरी एम्बुलेंस को दिया चाँदपुर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीनू जोशी, पुष्पा मेहता, रश्मि जोशी, हेमंती तथा विद्यावती को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रही है। गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र ही कुमाऊं वासियों को भी कुमाऊं में एम्स का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा की ऑक्सीजन प्लांट के बनने से ऑक्सीजन की कोई कमी नही रहेगी तथा आईसीयू व सीसीयू के बनने से मरीजों का और भी बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

इस अवसर पर नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,सीएमओ डॉ सुनीता रतूड़ी,सीएमएस डॉ सुषमा नेगी,डॉ वी पी सिंह,सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ सहित प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *