मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण,
भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिये निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में संचालित जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रियाओं एवं रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जमीन के दस्तावेजों में भविष्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी कारगर व्यवस्था बनाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध सख्त कारवाई की जाए, ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए व्यवस्थाओं में जो भी सुधारात्मक कदम उठाये जाने हैं, वो उठाये जाएं।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को जिले में जमीनों के रिकॉर्ड की सुरक्षा के दृष्टिगत रजिस्ट्रार ऑफिस की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये और कार्यालय रिकार्ड के मेंटेन के लिए समुचित व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जमीनों के फर्जीवाड़ा की गहनता से जाँच की जाए और दोषियों पर इतनी सख्त कारवाई की जाए, कि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़ा करने की कोई सोच भी न सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी जमीनों से संबंधित कोई भी फर्जीवाड़े की शिकायते आयेंगी तो उनकी जाँच कर दाषियों के विरूद्ध कारवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र काण्डपाल भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; भाजपा का शिष्टमंडल खटीमा के साम्प्रदायिक सौहार्द को ना बिगड़ने देने हेतु आया आगे,खटीमा में तुषार हत्याकांड में शहर की फिजा का ना बिगड़ने देने पर पुलिस एवम प्रशासन की सक्रियता की करी प्रशंसा,पुलिस अधिकारियों से मिल आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं पीड़ित पक्ष के न्याय की करी मांग,खटीमा का माहौल खराब करने वाले के खिलाफ भी उठाई आवाज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles