मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,राज्य आंदोलन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शहीद स्थल खटीमा पहुंचकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सीएम ने शहीद स्थल पर झण्डा फहराया व राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का का शुभारंभ किया।

Advertisement
Advertisement

सीएम धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की आजादी तथा देश वा देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों, स्वतंत्रा सेनानियों को नमन किया।उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में हम देश व राज्य की उपलब्धियां, नए-नए अनुसंधान, नई ऊंचाईयां सभी का स्मरण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 60 हजार से भी ज्यादा कार्यक्रम आजादी के महोत्सव के सम्बन्ध में संपन्न हो चुके हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों, सेनानियों तथा राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हैं, जिनका देश की आजादी, राज्य निर्माण में अतुलनीय योगदान है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जाग्रत हुआ है, यह समय जहां हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव मानने का है वहीं आने वाले अमृतकाल के आने वाले 25 साल हैं, उसके लिए भी हमें संकल्पबद्ध होना है। उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी अमृतकाल में देश के नए सोपानों को तय करेगी। समृद्ध, समर्थ व शक्तिशाली भारत के रूप मे जिसकी कल्पना कर रहे थे, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है। देश व राज्य के चहुंमुखी विकास हेतु हम सब संकल्प लें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया


रैली का शहीद स्थल खटीमा से मुख्य शहर होते हुए पीलीभीत रोड पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री अमित पांडे, रमेश जोशी, दान सिंह मम्मा, गौरव सोनकर, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हरीश जोशी, भगत सिंह बोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट, तुषार सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *