मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपनी माता व पत्नी संग किया मतदान,उत्तराखंड में फिर किया 60 के पार का दावा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट खटीमा विधानसभा 70 से भाजपा प्रत्याशी व उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा आवास नगरा तराई में स्थित 98 नंबर बूथ पर जाकर वोटिंग की। इस दौरान पुष्कर धामी के साथ उनकी पत्नी गीता पुष्कर धामी और उनकी माता जी भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में संपन्न हुई एडिशनल डायरेक्टर जनरल उत्तराखंड डायरेक्टेड मेजर जनरल अतुल रावत की बैठक में अपनी यूनिट का एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया प्रतिनिधित्व

पुष्कर धामी ने 8:55 पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के समीप स्थित 98 बूथ संख्या पर जाकर मतदान किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की देवतुल्य जनता भाजपा को इस चुनाव में अपना आशीर्वाद देगी। साथ ही भाजपा अबकी बार 60 के पार के लक्ष्य को भी पूरा करेगी।

वही मोदी जी कि उत्तराखंड को लगाओ विकास के कामों को देखते हुए ही जनता इस बार उत्तराखंड में अपने मत का प्रयोग करने जा रही है। भाजपा उत्तराखंड में सत्ता वापसी के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles