मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ग्रह जनपद उधम सिंह नगर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत,रोड शो में शामिल हो सीएम धामी ने आमजन का किया अभिवादन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के दौरे पर रुद्रपुर पहुँचे।देहरादून से पंतनगर एयरपोर्ट पहुँचने पर आयुक्त कुमांऊ मण्डल सुशील कुमार, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरू व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने सीएम को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया।इस दौरान
प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्या,भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियो ने सीएम का जिले में पहुँचने पर उनका स्वागत व अभिनंन्दन किया।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

जिसके बाद मुख्यमंत्री रूद्रपुर सड़क मार्ग से रुद्रपुर गाॅधी पार्क पहुँचे।जहां पर स्वागत वाहन में सवार होकर रुद्रपुर के महाराजा अग्रसेन चैक, गाबा चौक, गल्ला मण्डी मेन बाजार, इन्दिरा चौक होते हुये आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एंव अभिवादन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुँचे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंन्दन किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता का आभार भी जताया। उन्होने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला, जिसके लिये आप सभी का आभारी हुं। उन्होने कहा कि जिस तरह से आप लोगों द्वारा मेरा स्वागत किया गया है इसी तरह मै प्रदेश के चहुंमुखी विकास लिये आम जनता के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहुंगा व कार्य करूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

जनपद दौरे में सीएम के साथ जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल,किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, नानकमत्ता विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा उधम सिंह नगर शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, मेयर रुद्रपुर रामपाल सिंह, मेयर काशीपुर उषा चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत अपनी माताजी के साथ किया पौधारोपण, भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने की आमजन से की अपील
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles