मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खटीमा विधानसभा के दौरे पर, गंगा स्नान मेले का किया शुभारंभ,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- विधायक के तौर पर पिछले कई वर्षों से मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी गंगा स्नान पर लगने वाले झनकइया मेले का शुभारंभ करते आए हैं। वही मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मेला कमेटी के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री ने खटीमा पहुंचकर झनकइया मेले का शुभारंभ किया।साथ ही खटीमा सहित प्रदेश वासियों को गंगा स्नान वी गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है की गंगा स्नान के पर्व पर खटीमा भारत नेपाल सीमा से लगे झनकइया इलाके में बहने वाली शारदा नहर किनारे झनकईया मेले का आयोजन हर वर्ष होता है।जिसमे भारत नेपाल सहित उत्तर प्रदेश प्रदेश के सैकड़ों लोग शिरकत करते है। लेकिन इस बार उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ण विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। झनकइया मेला नेपाल और उत्तराखंड के लोगों की संस्कृति का प्रतीक है वही स्थानीय थारू जनजाति के मेले के रूप में यह मेला प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

हर वर्ष सीमांत क्षेत्र खटीमा में नेपाल बॉर्डर के पास गंगा स्नान के पर्व से 7 दिन तक जहां यह मेला चलता है। वही इस मेले में प्रथम 3 दिन खटीमा और उसके आसपास के लोग आते हैं चौथे दिन से नेपाल क्षेत्र के लोग इस मेले में भारी संख्या में पहुंचते हैं।वही इस बार गंगा स्नान के दिन खटीमा के विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते विगत 2 वर्ष तक इस मेले का विधिवत रूप से संचालन नहीं हो पाया था और इस मेले से स्थानीय जनता के साथ यूपी और नेपाल के लोगों की भावनाएं व संस्कृति जुड़ी हुई है। आज उन्होंने इस मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया है और गंगा मैया से उनकी मनोकामना है कि गंगा मैया प्रदेश और देशवासियों को खुशहाल रखें।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित तमाम अधिकारियो ने टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों और घायलों का जाना हाल,प्रभारी मंत्री ने मृतकों को एक लाख व घायलों को पचास हजार सरकार द्वारा दिए जाने की दी जानकारी

मेले के शुभारंभ के अवसर पर सीएम के साथ उनकी धर्म पत्नी गीता धामी, नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,नंदन सिंह खड़ायत,मंडी चेयरमैन खटीमा,हिमांशु बिष्ट,जिला महामंत्री,भाजपा,अमित पांडे,दीपक तिवारी,सतीश भट्ट,विनोद जोशी,मेला कमेटी अध्यक्ष पूरन सिंह धामी,गम्भीर सिंह धामी,जीवन धामी,किशन सिंह किन्ना,हरेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनता व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *