मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कारवाई,नैनीताल जनपद में 5 रिज़ॉर्ट सील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के बच्चों ने फिर दिखाया अपनी प्रतिभा का दम,डायनेस्टी लगातार तीसरी बार बना स्पेल बी मैराथन चैंपियन,वर्षा जोशी ने प्रथम व सौम्या भट्ट ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: ईको ब्रिक्स, पौध रोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा अब सामाजिक कार्यों मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति - दीपा देवी, अध्यक्ष

मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भले ही कोई कितनी रसूख़ वाला क्यों ना हो। ताज़ा मामले में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिज़ॉर्ट मालिक की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को धवस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई। मुख्यमंत्री या यह संदेश है कि ग़लत करने वाले की जगह सिर्फ़ जेल में है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिले के टनकपुर स्थित अम्बेडकर नगर मे मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा,मृतक महिला के परिजनों में छाया कोहराम,
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles