मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनबसा-टनकपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम से फिर की चम्पावत से उपचुनाव लडने की अपील,जाने सीएम ने क्या कहा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोबारा प्रदेश के सीएम बनने के बाद पहली बार देहरादून से बाहर चंपावत विधानसभा दौरे पर पहुंचे। शुक्रवार को करीब शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री चंपावत जिले के बनबसा स्टेडियम में बने हेलीपैड में देहरादून से जहां पहुंचे। वही इस दौरान सीएम ने स्टेडियम में ही आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।

इस अवसर पर दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद पहली बार चंपावत जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वही चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम का जोरदार खैरमकदम करते हुए उनके चंपावत जिले के दौरे में पहुंचने पर आभार जताया। जनसभा में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम को चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लडने का एक बार फिर आमंत्रण दिया। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने 6 महीने में खटीमा विधानसभा का जिस तरह अपार विकास कराया है। अगर वह चम्पावत विधानसभा को अपने 5 साल देते हैं तो चंपावत विधानसभा की कायाकल्प हो जाएगी। इसलिए वह चाहते हैं कि सीएम धामी चंपावत विधानसभा को अपना आशीर्वाद दें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को भी किया सम्मानित

इस दौरान सीएम ने भी स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह पहली बार दोबारा मुख्यमंत्री के बनने के बाद प्रदेश के किसी विधानसभा के दौरे पर पहुंचे हैं। वह आज विशेष तौर से चंपावत विधानसभा का आभार जताने आए हैं क्योंकि चुनाव के दौरान उन्होंने कई बार चंपावत विधानसभा में आकर जनता से भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की थी। उनकी अपील पर चंपावत विधानसभा की जनता ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को भारी बहुमत से जीता कर प्रदेश में भाजपा सरकार लाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए वह चंपावत विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वह चम्पावत विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:आपदा के समय खुद मोर्चा सँभालने उतरे जिलाधिकारी,युद्धस्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलवाने का कार्य की कर रहे मॉनिटरिंग,टॉर्च लेकर रात में खड़े रहे जिलाधिकारी, जेसीबी को दिखाते रहे रास्ता

जबकि इस दौरान मीडिया द्वारा सीएम के चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पहले भी उन्हें लड़ने का आमंत्रण दिया है लेकिन वह भाजपा के सिपाही हैं यह फैसला भाजपा आलाकमान को लेना है। जो भी निर्णय होगा उसी के हिसाब से आगे निर्णय लिया जाएगा। वह चंपावत जिले के दौरे पर मां पूर्णागिरी के दर्शन को आए हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से बीते दो मेले नहीं हो पाए थे वह इस बार मेला व्यवस्थाओं के निरीक्षण को भी यहां पहुंचे हैं। उनका विश्वास है कि इस बार पूर्णागिरि का मेला भी नए रिकॉर्ड कायम करेगा।जनसभा के बाद सीएम धामी जहां रात्रि विश्राम हेतु एनएचपीसी गेस्ट हाउस निकल गए।वही शनिवार को प्रथम नवरात्र पर सीएम का माता पूर्णागिरी के दर्शन का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री

वही बनबसा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक,नगर पालिका चेयरमैन बनबसा रेनू अग्रवाल,टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार,हेमा जोशी,शिवराज सिंह कठायत,विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल,सुभाष थपलियाल,शंकर लाल वर्मा,संजय जोशी,दीपक रजवार,मोनू ठाकुर,दीपक सक्सेना,पप्पू ठाकुर, रोहताश अग्रवाल,हरीश हैसियत,राम दत्त जोशी,भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles