चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में निकाय चुनाव में जहां 23 जनवरी को मतदान होना है। वही मतदान की तारीख नजदीक आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश में घूम कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अपनी विधानसभा चंपावत के लोहाघाट चंपावत टनकपुर नगर पालिकाओं में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो व जनसभा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। सीएम धामी शनिवार को चंपावत पहुंचकर लोहाघाट व चंपावत में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गोविंद वर्मा व प्रेमा पांडे के पक्ष में प्रचार कर माहौल बनाएंगे।साथ ही देर शाम टनकपुर नगर पालिका में बीजेपी के प्रत्यासी विपिन कुमार के पक्ष में जनसभा का भी सीएम का कार्यक्रम है।
वही सीएम की विधानसभा में लोहाघाट चंपावत, टनकपुर व बनबसा में बीजेपी की सरकार बनाने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है।
चंपावत नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे एवं लोहाघाट में गोविंद वर्मा के समर्थन में सीएम रोड शो व चुनाव रैली को संबोधित करेंगे।शनिवार को लोहाघाट एवं चंपावत आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभाओं को ऐतिहासिक रूप देने में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।सबसे पहले मुख्यमंत्री लोहाघाट के हटरगिंया से खुली जीप में गांधी चौक तक लोगों का अभिवादन करते हुए आएंगे| उसके बाद वह रोड शो का नेतृत्व कर पुरानी बाजार होते हुए स्टेशन बाजार पहुंचेंगे जहां रोड शो में उनके साथ लोगों की भारी भीड़ रहेगी। स्टेशन बाजार में वह प्रबुद्ध नागरिकों एवं अन्य लोगों से भी सीधा संवाद स्थापित करेंगे। जबकि चंपावत में भी मुख्यमंत्री धामी के स्वागत की जोरदार तैयारीया की जा रही है।
लोहाघाट व चंपावत में चुनावी कार्यक्रम के उपरांत सीएम टनकपुर नगर पालिका में बीजेपी प्रत्यासी विपिन वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को देर शाम टनकपुर पहुंच संबोधित करेंगे।सीएम धामी चंपावत विधानसभा से जहां विधायक है,वही जिले की चारों निकायों में बीजेपी की सरकार बनाने हेतु मतदान से पहले बीजेपी प्रत्यासियों के पक्ष में सीएम माहौल बनाने का काम करेंगे।सीएम धामी के चुनावी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व्यापक तैयारीयों में जुटे हुए हैं।