मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रहेंगे चंपावत जनपद के टनकपुर बनबसा दौरे पर,होली मिलन कार्यक्रम में करेंगे सीएम शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चंपावत के दौरे पर आज पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार 04 मार्च को अपराह्न 04 बजे कार द्वारा रामलीला मंच, डेविड पेंटर, हाईस्कूल गुदमी बनबसा पहुंचेंगे और 5 बजे तक होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बलविंदर की फिर हुई सह. गन्ना विकास समिति अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी,उपाध्यक्ष व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि भी हुए निर्विरोध निर्वाचित

उसके उपरांत कार द्वारा प्रस्थान कर 5.15 बजे गांधी मैदान, टनकपुर पहुंचेंगे और 6.15 बजे तक होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री 6.15 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 6.30 बजे सिंचाई विभाग विश्राम गृह, कैनाल बनबसा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा पहुंचने का कार्यक्रम है जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा बनबसा व टनकपुर के दौरे पर पहुंचेंगे सौंपने प्रस्तावित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष,विभागीय अधिकारियो व विभिन्न संगठनों ने दी बधाई,जोशी कद्दावर कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश में रखते है पहचान
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles