मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रहेंगे अपनी विधानसभा चम्पावत के दौरे पर,बनबसा में निर्माणाधीन लैंडपोर्ट निरीक्षण एवं शारदा कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास,कई विकास योजनाओ को भी लगाएंगे पंख

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को जहां अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर रहे, वही रात्रि विश्राम अपने निज आवास नगर तराई में करने के उपरांत शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को चंपावत विधानसभा के बनबसा में निर्माणधीन लैंड पोर्ट का जहां निरीक्षण करेंगे, वही उनके द्वारा टनकपुर शारदा घाट में शारदा कॉरिडोर शिलान्यास का भी कार्यक्रम है। सीएम धामी के दौरे की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: चंपावत जिले के बनबसा पाटनी तिराहे में मैजिक टैक्सी वाहन अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर कर पलटा, दुर्घटना में छ यात्री हुए घायल,चार का टनकपुर उपजिला अस्पताल में चल रहा इलाज

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी विधानसभा चंपावत दौरे पर रहेंगे। बनबसा में निर्माणाधीन लैंडपोर्ट का निरीक्षण कर सीएम टनकपुर में शारदा कॉरिडोर शिलान्यास करेंगे।।जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद चंपावत के टनकपुर/बनबसा का दौरा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के अनुसार 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:25 बजे गुदमी ग्राम के अंतर्गत लैंडपोर्ट निरीक्षण स्थल बनबसा, टनकपुर पहुंचेंगे।बनबसा में मुख्यमंत्री धामी लैंडपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्माणधीन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी भैया दूज पर्व पर पहुंचे अपने गृह क्षेत्र खटीमा,स्थानीय लोगो ने हेलीपेड पर सीएम का किया स्वागत अभिनंदन, सीएम ने अपने निज आवास नगरा तराई में परिजनों संग मनाया भैया दूज पर्व

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री धामी 11:55 बजे शारदा घाट टनकपुर, चंपावत पहुंचेंगे। टनकपुर में वह शारदा कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।सीएम धामी के एक दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन जुट चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौमाता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles