मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एनटीपीसी द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की गई 10 एम्बुलेंसों का किया लोकार्पण,सूबे के दुरस्त इलाको में एम्बुलेंस तैनाती के सीएम ने दिए निर्देश,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में एन.टी.पी.सी. द्वारा प्रदान की गई 10 एम्बुलेंसों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी को निर्देश दिए कि जनहित को देखते हुए सभी एम्बुलेंस पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाय ताकि आम जनमानस को बीमारी के दौरान उपचार कराने में इन एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल; नेपाल के जेन-जी आंदोलन की आग काठमांडू के उपरांत फैली पूरे नेपाल में,उत्तराखंड के चम्पावत बनबसा से लगे महेंद्रनगर कंचनपुर जिले में सेना ने लगाया कर्फ्यू,नेपाल के एमाले व कांग्रेस के स्थानीय कार्यालय में आगजनी तोड़ फोड़,भारत के बनबसा भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस एसएसबी अलर्ट पर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध राज्य सरकार की लडाई में केन्द्र सरकार के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपकमों द्वारा भी निरन्तर सहयोग किया जा रहा है। यद्यपि कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कारगर कदम उठाये गए हैं। परिणामस्वरूप राज्य में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार आया है, लेकिन अभी भी इस संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण राज्य सरकार के लिए अत्यधिक सतर्कता का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस महामारी के दौर में केन्द्र सरकार के अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एन0टी0पी0सी0) द्वारा उत्तराखण्ड को 10 एम्बुलेंस तथा 10 हजार पी0पी0ई0 किट उपलब्ध कराने के लिये आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: 57 वाहिनी एसएसबी भारत नेपाल सीमा थपलियालखेड़ा में स्थापित करेगी नई सीमा चौकी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत एसडीओ वन विभाग व कमांडेंट एसएसबी के मध्य हुआ हस्तांतरण सम्पन्न,भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा ओर होगी पुख्ता

एम्बुलेंसों के लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, श्रीमती राधिका झा, महानिदेशक डॉ0 अमिता उप्रेती, एन.टी.पी.सी. के सीनियर मैनेजर के.एस टोलिया आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider=”2″]
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मिनी मैराथन में पुष्कर और सोनी ने मारी बाज़ी,285 प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार,9 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles