पूर्णागिरि मेले में अपने परिजनों से बिछड़े बच्चे व बुजुर्ग महिला को ठुलीगाड़ थाना पुलिस ने परिजनों से मिलाया

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला जहां अपने पूरे सबाब पर चल रहा है।वही मेले में भीड़ की वजह अक्सर छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते है।ऐसे ही एक मामले में कृष्ण गोपाल रस्तोगी पुत्र राम अवतार निवासी बिसौली जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष ने पुलिस थाना ठुलीगाड़ में आकर सूचना दी कि उनका पुत्र अनमोल रस्तोगी पुत्र श्री कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी बिसौली जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 11 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ मां पूर्णागिरि मेला दर्शन हेतु आए थे।मेले में उनका बच्चा परिवार से बिछड़ गया है। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

बच्चे के परिजनों से मिली सूचना पर थाना ठुलीगाड़ प्रभारी एसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा टीम बनाकर अनमोल रस्तोगी उम्र 11 वर्ष की तलाश में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।पुलिस की तलाश में लापता अनमोल रस्तोगी को मां पूर्णागिरि मेला ठुलीगाड़ पार्किंग एसएसबी चेक पोस्ट के पास से पुलिस कर्मियों ने सकुशल बरामद कर उनके परिजन कृष्ण गोपाल रस्तोगी पुत्र श्री राम अवतार के सुपुर्द किया गया। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार प्रकट भी इस दौरान प्रकट किया गया ।

Advertisement

जबकि एक अन्य मामले में बुजुर्ग महिला दर्शनार्थी श्रीमती राजेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय बसंत लाल निवासी शिव नगर मस्वानपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 60 वर्ष जो मां पूर्णागिरि मेला दर्शन हेतु आए आई थी । अपने परिवार से बिछड़ गई थी को एलाउंसमेंट के माध्यम से अलाउंस कर परिजनों की तस्दीक कर उक्त बुजुर्ग महिला दर्शनार्थी रिश्तेदार निर्भय प्रताप पुत्र अमित कुमार निवासी के पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया। उक्त महिला के परिवार के सदस्यों द्वारा भी उत्तराखण्ड पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई है।लापता बच्चे व महिला को बरामद करने वाली टीम में उ0निरीक्षक लक्ष्मण सिंह प्रभारी थाना ठुलीगाड़, कॉन्स्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा, का0 जगदीश पुजारी,महिला का0 हेमलता व महिला कांस्टेबल विधाता शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *