खटीमा(उधम सिंह नगर)- डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने भारत विकास परिषद की राज्य स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व संगीत प्रशिक्षकों नरसिंह कुंवर, श्रीमती रेनू उपाध्याय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली और सबसे बड़ी जीत खुद को जीतना है। यदि हम पूर्ण त्याग और मनोयोग से किसी भी कार्य को निष्ठा पूर्वक करेंगे तो हमें सफलता अवश्य मिलती है।
विजेता टीम में विद्यालय के दिव्यांशी , दीपांशु,सुमित, वैभव, सरफ़राज, पीयूष, सपना, दीपक, ललित कुंवर छात्र -छात्राओं ने सुंदर गायन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।