सिटी कान्वेंट स्कूल की हठधर्मिता के खिलाफ पूर्व सैनिकों का भी पीड़ित अभिभावकों को मिला समर्थन,पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी व पूर्व सैनिक अभिभावकों के साथ धरने पर बैठे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा में निजी स्कूल सिटी कान्वेंट के महंगी किताबों के खिलाफ पिछले 1 माह से अभिभावकों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को अब विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिलने लगा है। बीते रोज जहां खटीमा तहसील में पीड़ित अभिभावकों और भाजपा नेताओं ने सिटी कान्वेंट स्कूल की विरोध स्वरूप अर्थी निकालकर तहसील में पुतला फूंक अपना जोरदार विरोध जताया था। वहीं बुधवार के दिन भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने और सैनिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित अभिभावकों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनका समर्थन किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने अभिभावकों के साथ तहसील मुख्य गेट पर धरना देकर प्रशासन से अभिभावकों की समस्त मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। साथ ही सरकार के नियमों का खुला उल्लंघन करने कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से अभिभावक सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा महंगी लीड्स की किताबें लगाए जाने के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन बड़ा दुख का विषय है कि अभिभावकों की मांगे जायज होने के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ आज उन्होंने पीड़ित अभिभावकों के धरने को अपना समर्थन दिया है। साथ ही प्रशासन से सरकार के नियमों का निजी स्कूल से पालन कराते हुए पीड़ित अभिभावकों की मांग को जल्द पूरा करने की मांग की है।

खटीमा के निजी स्कूल सिटी कान्वेंट के शोषण के खिलाफ धरने पर बैठे पीड़ित अभिभावकों और पूर्व सैनिकों ने स्कूल द्वारा महंगी लीड की किताबों को जल्द बंद कराए जाने, निजी स्कूलों द्वारा लिए जा रहे डेवलपमेंट चार्ज को प्रतिबंधित करने, निजी स्कूलों में शिक्षकों के शोषण को बंद कराने सहित सभी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

इस अवसर पर खटीमा तहसील में धरने पर बैठे सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्थन देने पहुंचे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, रिटायर्ड कैप्टन नारायण सिंह सौन, रिटायर्ड कैप्टन ठाकुर सिंह खाती, सूबेदार मेजर धन सिंह सामंत, सूबेदार अमर सिंह बोरा, सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी, आनंद सिंह,सूबेदार दान सिंह धामी सहित दर्जनों पूर्व सैनिक, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन जोशी व किशोर जोशी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles