खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा में सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा लगाई गई महंगी लीड कोर्स की किताबो को लेकर एक बार फिर अभिभावकों ने बीजेपी नेताओं के साथ एसडीएम खटीमा का घेराव किया। साथ ही खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर खटीमा के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला मंत्री उधम सिंह नगर भुवन जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मंडल किशोर जोशी के नेतृत्व में एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट से अभिभावकों ने मुलाकात कर उन्हें सिटी कान्वेंट स्कूल के उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।
वरिष्ट भाजपा नेता भुवन जोशी व किशोर जोशी ने अभिभावकों का पक्ष रखते हुए एसडीएम रविंद्र बिष्ट से कहा कि पिछले एक महीने से सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा के अभिभावक लीड कोर्स की महंगी किताबों को बंद कराए जाने की शिक्षा विभाग व प्रशासन से मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक स्कूल के खिलाफ कोई ठोस विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा लीड कोर्स की महंगी किताबे अभी भी चलाई जा रही हैं। जोकि सरकार द्वारा जारी एनसीईआरटी के नियमों का खुला उल्लंघन है।
इसलिए वह प्रशासन से मांग करते है की प्रशासन स्कूल द्वारा नियम विरुद्ध चलाए जा रहे लीड कोर्स की महंगी किताबों पर सख्त एक्शन ले। इस पर खटीमा एसडीएम में भाजपा नेताओं व अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उन्होंने पूर्व में भी बीईओ को स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बीईओ ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया है। लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, इसलिए मंगलवार को वह स्वयं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अगर शिक्षा नियमों का स्कूल जांच उपरांत उल्लंघन करता पाया जाता है तो स्कूल के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वाले में भुवन जोशी, जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी उधम सिंह नगर,किशोर जोशी, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष, झनकट खटीमा,विमला बिष्ट मंडल अध्यक्ष झनकट मंडल,हरीश वर्मा,आनन्द सिंह, पुरन सिंह, छत्तर भाटिया,भगवान सिंह जोरा,दिनेश वर्मा,हरीश वर्मा,दिनेश भट्ट,सुनीता चंद,निशा चंद,अनिता राना ,सीमा देवी,रेखा देवी आदि अभिभावक मौजूद रहे।