38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- उत्तराखंड में चल रहे हैं 38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के तहत चंपावत जिले के टनकपुर बूम क्षेत्र में 8 फरवरी से चल रहे राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सोमवार की देर शाम समापन हो गया। राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर बूम क्षेत्र में पहुंचकर राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।38 वे राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत दस फरवरी को डेमो राफ्टिंग के तीसरे दिन RX. इवेंट के मेन,वुमेन, और मिक्स्ड के फाइनल आयोजित हुए।जो की काकड़ घाट से बुम मंदिर तक आयोजित हुए।Rx मैन राफ्टिंग इवेंट में प्रथम स्थान
एसएससीबी, RX मिक्स्ड में प्रथम स्थान पर कर्नाटक टीम रही।जबकि RX वुमेन राफ्टिंग इवेंट में भी प्रथम स्थान कर्नाटक टीम का रहा। मुख्य अतिथि के रूप में समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे ने राफ्टिंग के हब के रूप में टनकपुर को ऋषिकेश की तर्ज पर विकसित करने की बात कही।वही विश्व में पहली बार रात को फ्लड लाइट में राफ्टिंग डेमो का आयोजन करा सीएम धामी के समक्ष वर्ल्ड गिनीज बुक में उक्त आयोजन को दर्ज कराने का प्रयास किया गया।

चंपावत जिले के टनकपुर बूम क्षेत्र में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत तीन दिवसीय राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।देर रात तक चले राफ्टिंग डेमो आयोजन में विजय प्रतिभागियों को सीएम धामी ने पुरुस्कृत किया।सीएम धामी ने इस अवसर पर टनकपुर को एक बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित करने की बात कही ताकि स्थानीय लोगो के लिए यह साहसिक खेल रोजगार का माध्यम बन सके।सीएम ने टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाने के प्रयासों की बात कही।

राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन पर तीसरे दिन RX राफ्टिंग इवेंट में मेन,वुमेन, और मिक्स्ड के फाइनल काकड़ घाट से बुम मंदिर तक आयोजित किए गए। Rx मैन राफ्टिंग डेमो में में प्रथम स्थान एसएससीबी, द्वितीय स्थान आंध्र प्रदेश,और तृतीय स्थान जम्मू कश्मीर ने प्राप्त किया.वही RX मिक्स्ड इवेंट में प्रथम स्थान कर्नाटक, द्वितीय स्थान. महाराष्ट्र, और तृतीय स्थान हिमांचल प्रदेश ने प्राप्त किया.जबकि RX वुमेन में प्रथम स्थान. कर्नाटक
द्वितीय स्थान. उत्तराखंड और तृतीय स्थान हरियाणा ने प्राप्त किया।38 राष्ट्रीय खेलों के तहत तीन दिवसीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता में ओवर ऑल कर्नाटक की टीम चैंपियन रही।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के टनकपुर में 38 वें राष्ट्रीय खेल के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का दूसरा दिन कर्नाटक का जलवा रहा कायम,कर्नाटक के अलग-अलग इवेंट में पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक,उत्तराखंड की महिला टीम ने सलालम इवेंट में फिर किया कमाल,सिल्वर पदक जीत उत्तराखंड को दिलाया पदक,

मुख्यमंत्री धामी के समक्ष फ्लड लाइट में रात्रि में राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर गिनीज बुक विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी आयोजन समिति द्वारा प्रयास किया गया।समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने रात्रि में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता का आनंद उठाया व उक्त आयोजन के गिनीज बुक विश्व रिकॉर्ड बनाने के प्रयासों के साक्षी बने।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने समापन समारोह में विभिन्न प्रदेशों से आए विजेता प्रतिभागियों को मैडल प्रदान का सम्मानित किया।कार्यक्रम क्षेत्र (ग्राम उचौलिगोठ) के दो युवाओं की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सादगी पूर्वक सपन्न हुआ। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस अवसर पर निरस्त किया गया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सीएम सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने 2 मिनट का मौन रखा गया।वही मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख जताया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के टनकपुर में 38 वें राष्ट्रीय खेल के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का दूसरा दिन कर्नाटक का जलवा रहा कायम,कर्नाटक के अलग-अलग इवेंट में पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक,उत्तराखंड की महिला टीम ने सलालम इवेंट में फिर किया कमाल,सिल्वर पदक जीत उत्तराखंड को दिलाया पदक,

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने भी मैडल प्राप्त कर अपना बेहतर स्थान बना लिया है।देव भूमि अब राष्ट्रीय खेल आयोजन के उपरांत खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगी।उन्होंने टनकपुर क्षेत्र को ऋषिकेश की तर्ज पर राफ्टिंग हब के रूप में विकसित करने की बात कही ताकि स्थानीय लोगो को साहसिक खेल आयोजन से रोजगार के अवसर खुले।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारी देवभूमि उत्तराखंड में होना बेहद गौरव और सौभाग्य की बात है। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता का चंपावत में होना और भी अधिक गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के जरिए चंपावत का पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। मुख्यमंत्री ने विजेता टीमों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर एशियन फैंसिंग एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह,निर्णायक मंडल में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मीर, चीफ फिनिश जज, जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे।साथ ही जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे एसपी अजय गणपति, जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट,उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर,गौरव खोलिया,सूरज पाण्डे,पवनेश पाटनी , रण बहादुर मल, विजय, मनीषा,आशा, दीपक, आनंद, नरेन्दर, चंद्र शेखर ओली, सुनील जोशी, आदि लोग उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत खटीमा में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया शुभारंभ,16 राज्यो के 192 खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग,सीएम ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रवास की भी इस अवसर पर करी घोषणा

राफ्टिंग समापन अवसर पर जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय,खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी,टनकपुर अध्यक्ष विपिन कुमार,बनबसा अध्यक्ष रेखा देवी,चंपावत अध्यक्ष प्रेमा पांडे,सहित सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे व खेल प्रेमी जनता मौजूद रही।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles