मुख्यमंत्री धामी ने किया लोहियाहेड पावर हाउस का औचक निरीक्षण,पावर हाउस को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के दिये निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के अचानक अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे।लोहियाहेड स्थित हेलीपेड में उतरने के उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित लोहिया हेड पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

मुख्यमंत्री ने पावर हाउस का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन आदि की स्थिति का जायजा लिया तथा कार्यरत कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल विद्युत ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जोकि दुर्लभ ईंधन संसाधनों की बचत करता है और प्रदूषण रहित होने के कारण पर्यावरण अनुकूल।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्म दिवस,मैराथन दौड़, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प आयोजित किए गए

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पावर हाउस को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं अभियन्ताओं को दिये। निरीक्षण के दौरान पावर हाउस के अभियंताओं ने विद्युत उत्पादन, प्रचालन तथा अनुरक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत सीएम धामी अपने निज आवास नगरा तराई को रवाना हो गए। जहां पर उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles