मुख्यमंत्री धामी ने किया लोहियाहेड पावर हाउस का औचक निरीक्षण,पावर हाउस को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के दिये निर्देश

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के अचानक अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे।लोहियाहेड स्थित हेलीपेड में उतरने के उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित लोहिया हेड पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ने पावर हाउस का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन आदि की स्थिति का जायजा लिया तथा कार्यरत कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल विद्युत ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जोकि दुर्लभ ईंधन संसाधनों की बचत करता है और प्रदूषण रहित होने के कारण पर्यावरण अनुकूल।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पावर हाउस को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं अभियन्ताओं को दिये। निरीक्षण के दौरान पावर हाउस के अभियंताओं ने विद्युत उत्पादन, प्रचालन तथा अनुरक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत सीएम धामी अपने निज आवास नगरा तराई को रवाना हो गए। जहां पर उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *