खटीमा: 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत खटीमा में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया शुभारंभ,16 राज्यो के 192 खिलाड़ी कर रहे है प्रतिभाग,सीएम ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रवास की भी इस अवसर पर करी घोषणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- 38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत उधम सिंह नगर जिले के खटीमा चकरपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, साथ ही देश भर से आए मलखम खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर सीएम धामी ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग होस्टल खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मलखम भारत का प्राचीन खेल है, इस खेल को इस बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है। उत्तराखंड के खटीमा में मलखम खेल के राष्ट्रीय आयोजन के बाद राज्य भर के खिलाड़ियों का मलखम खेल के प्रति रुझान बडेगा। सीएम ने उत्तराखंड को खेल प्रदेश बनाने की बात कहते हुए इस बार राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर उनकी सराहना की।साथ ही 38 वे राष्ट्रीय खेल में बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले खटीमा के चकरपुर निवासी युवा गोल्डन बॉय कपिल पोखरिया को भी सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस मौके पर भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व मलखम खेल विशेषज्ञ योगेश मालवीय व उत्तराखंड मलखम एसोसिएशन के सचिव रमेश ओली ने बताया की इस राष्ट्रीय मलखम आयोजन में
16 राज्यों के लगभग 32 टीमों के द्वारा अगले तीन दिनों तक खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखम खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 192 खिलाड़ी व पचास से अधिक टेक्निकल टीम व ऑफिसियल के द्वारा इस आयोजन में प्रतिभाग किया जा रहा है।मलखम खेल इवेंट में पोल मलखम,रोप मलखम, हैंगिंग मलखम में अगले तीन दिन दिनों तक 16 राज्य के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने उत्तराखंड में मलखम खेल के राष्ट्रीय आयोजन से इस खेल के उत्तराखंड में भी प्रचार प्रसार की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के जरनल सेकेट्री डॉक्टर डी के सिंह,सीएम धामी के धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी,जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया,एसएसपी मणिकांत मिश्रा,एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी,एसडीएम रविंद्र बिष्ट, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा,जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल,पालिकाध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी,पालिकाध्यक्ष टनकपुर विपिन वर्मा,हिमांशु बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles