सीएम धामी टनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम हॉल में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में हुए शामिल,उपचुनाव में प्रचंड जीत पर जनता का फिर जताया हाथ जोड़ कर आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जनपद के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दोपहर बाद चम्पावत से सड़क मार्ग के माध्यम से टनकपुर पहुंचे।सीएम ने टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम हॉल में आयोजित जनसभा व जनमिलन कार्यक्रम में शिरकत की।जिसमे सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से मुलाकात की।इस अवसर पर सीएम के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का हार्दिक अभिनंदन किया।

Advertisement

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की वह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपनी विधानसभा चम्पावत पहुंचे है।जहां पर उन्होंने बीते रोज एक अरब से भी ज्यादा की विकास योजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास किए है।जिसमे टनकपुर तहसील क्षेत्र के भी कई विकास कार्य है। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की चम्पावत जिले को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की कवायत उनके द्वारा शुरू कर दी गई है।साथ ही उनके दौरे के दौरान कई लोगो ने विकास व समस्या संबंधित मांग पत्र उनके सामने रखे है।जिनको वह अपने साथ ले जा रहे है।साथ ही उन पर प्रमुखता के साथ सरकार द्वारा कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर:खटीमा के चकरपुर सनिया नाले के पास कार व दो स्कूटी की हुई भयंकर भिड़ंत,चार की मौके पर मौत

सीएम ने इस दौरान टनकपुर से लगी शारदा नदी व बनबसा की हड्डी नदी में बाढ़ राहतकार्यो को प्रमुखता के साथ शुरू करवाये जाने की बात कही।अंत मे सीएम ने जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया कि चम्पावत विधानसभा की जनता ने उपचुनाव में उन विश्वास जता उन्हें प्रचंड जीत से नवाजा।जिसके चलते उन्हें चम्पावत व उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिल रहा है।वही सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पूर्ण समर्पण के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।ताकि पीएम मोदी देश को 2024 के साथ साथ अगले तीस चालीस सालो तक देश का नेतृत्व मिल सके।ताकि भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

इस अवसर पर सीएम धामी के साथ कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंपावत व वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी,जिलाध्यक्ष भाजपा दीप चंद्र पाठक,नगर पालिका टनकपुर अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा,बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल,भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष भानी चंद,वरिष्ट भाजपा नेता संजय जोशी,शंकर लाल वर्मा,दीपक रजवार,गोविंद सामंत,राजू रावत,हरीश हैसियत,राम दत्त जोशी,दीपक विट्ठल,किरण देवी,विद्या जुकरिया,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *