मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा स्थित साई मंदिर खटीमा में पहुंच की पूजा अर्चना,प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की करी कामना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में प्रचार हेतु दो दिवसीय दौरे के बाद सोमवार को जहां खटीमा स्थित अपने नगरा तराई आवास पर रात्रि विश्राम करने के लिए रुके थे। वहीं मंगलवार को देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने खटीमा चारोबेटा इलाके में स्थित साईं मंदिर में पहुंचकर भगवान साईं के दर्शन किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की भगवान साईं से कामना की। वही मीडिया से रूबरू होते हुए इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा को मजबूत करने के लिए अन्य दलों के लोग भी चंपावत में भाजपा का दामन थाम कर उन्हें समर्थन दे रहे हैं। वो ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत व अभिनंदन करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: पत्रकारों के हितों के संवर्धन एवं स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को बनाने हेतु उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का हुआ उदय,संस्था के अध्यक्ष बने दीपक तो सचिव पद पर गोरख नाथ की हुई ताजपोशी,जल्द होगा कार्यकारणी का गठन

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंपावत उपचुनाव में आम जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है।निश्चित ही भाजपा चम्पावत में मजबूत हुई है।चम्पावत में हर वर्ग के लोग बुजुर्ग,मातृशक्ति,युवा सभी का अपार स्नेह उन्हे मिल रहा है।उनके अपार स्नेह से वह चम्पावत विधानसभा सहित प्रदेश को विकास के पथ पर आगे लेजाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर मनोज बाधवा,कमल शर्मा,अजय मौर्य,विमलेश बाबा,दीपक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles