

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत खटीमा के रेलवे स्टेशन के समीप संजय रेलवे पार्क में स्थित छठ घाट पर पूर्वांचल सेवा समिति के द्वारा बीते 35 वर्षो से अनवरत मनाए जा रहे छठ महोत्सव का इस वर्ष भी भव्य एवम दिव्य आयोजन किया जाएगा। पूर्वांचल के लोक आस्था के प्रसिद्ध छठ महापर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है, पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा विगत लगभग 35 वर्षों से खटीमा में मनाए जाने वाला छठ महापर्व में इस बार बड़ी भव्य, आकर्षक और रोचक होगा।
इस महापर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जा रहे है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी द्वारा छठ घाट की साफ सफाई रंग रोगन व सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। इस पर्व पर श्रद्धालु महिलाएं कड़े नियमों का पालन करते हुए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। लोक आस्था का छठ महापर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी शनिवार से नहाए खाए से शुरू हो गया है। पंचमी को खरना होगा तथा षष्ठी सोमवार को व्रती श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न प्रकार के फलों व पकवानों से सजी डलिया को माथे पर रखकर नंगे पांव छठ घाट पर पहुंचेंगी। जहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर तथा छठ मैया की पूजा अर्चना करेंगी। इसी क्रम में सप्तमी मंगलवार को सूर्योदय से पहले व्रती श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक तरीके से छठ घाट पर पहुंचेंगी जहां छठ मैया की पूजा अराधना करेंगी तथा उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर व्रत का समापन करेंगी।
इस अवसर पर श्रद्धालु महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए अपने बच्चों व पति के दीर्घायु, सुख शांति स्मृद्धि व कल्याण के लिए छठ मैया और सूर्य देव से कामना करती हैं। वहीं पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष साकेत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व पर भव्य आयोजन होगा। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व पर आयोजित होने कर वाले कार्यक्रम में विभिन्न समाज के लोग श्रद्धा और आस्था के साथ प्रतिभा करते हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार को रात्रि के समय पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकारों तथा स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा झांकियों के साथ मनमोहक और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं समापन अवसर पर मंगलवार को प्रातः प्रसाद का वितरण तत्पश्चाप विशाल भंडारे का आयोजन के साथ इस महापर्व का समापन होगा।वही पूर्वांचल समाज के जानकार लोगो के अनुसार माता सीता व महाभारत काल में द्रोपति के द्वारा छठ मैया व सूर्य भगवान की उपासना के समय से छठ पूजा की शुरुवात हुई।जिसे पूरे देश भर में पूर्वांचल समाज आस्था परंपरा,विश्वास के साथ हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाता है।
छठ महोत्सव की तैयारी के दौरान साकेत प्रसाद सिंह, अध्यक्ष पूर्वांचल सेवा समिति,खटीमा,अंकित पांडे,महामंत्री,कमला सिंह कोषाध्यक्ष,सुनील रेदानी अजय सिंह,साकेत शाही,सहित संस्था के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
।।।






