सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजारों पर सीएम धामी का बुलडोजर उनकी अपनी ही विधानसभा गरजा, बनबसा यूपी कैनाल की भूमि में बनी दो अवैध मजार प्रशासनिक टीम ने की जमींदोज,पूरे प्रदेश में धामी सरकार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर चल रही कार्यवाही

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही व सरकारी भूमि पर बने अवैध मजारों को ध्वस्ती करण के निर्देश दिए हैं। वही मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनकी विधानसभा चंपावत के बनबसा इलाके में यूपी कैनाल विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजारों पर सीएम धामी की जेसीबी गरजी।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में टनकपुर एसडीएम सुंदर सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा, एसडीओ यूपी कैनाल विभाग प्रशांत वर्मा की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान जेसीबी के माध्यम से बनबसा कैनाल विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई बिरासत अली बाबा मजार व मुन्ने मिया जंगल बाबा की मजारों को ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

वही मीडिया से रूबरू होते हुए टनकपुर एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने कहा कि शासन के निर्देशों पर बनबसा यूपी कैनाल विभाग की भूमि पर सरकारी भूमि पर बनी दो अवैध मजारों की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जो भी अवैध अतिक्रमण प्रशासन के संज्ञान में आएगा ,उसके ध्वस्ती करण की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

शासन के निर्देश पर बनबसा में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजारों कार्यवाही के दौरान सुंदर सिंह तोमर, एसडीएम टनकपुर,पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा,बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान,कोतवाल टनकपुर चंद्रमोहन सिंह,एसडीओ बनबसा कैनाल प्रशांत वर्मा,बैराज पुलिस चौकी इंचार्ज हेमंत कठेत,उप निरीक्षक कैलाश जोशी,अभिसूचना इकाई से उपनिरीक्षक लोकेंद्र बिष्ट,के अलावा राजस्व पुलिस व कैनाल विभाग की टीम मौजूद रही।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles