सीएम पुष्कर धामी ने टनकपुर में विशाल रोड शो व जनसभा को संबोधित कर उपचुनाव प्रचार का किया आगाज,विधानसभा की जनता ने भी किया सीएम का जोरदार खैरमकदम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड) – गुरूवार को सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत विधानसभा के गांधी मैदान टनकपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित उपचुनाव प्रचार का आगाज कर दियाl सीएम धामी का उपचुनाव से पहले का ये टनकपुर बनबसा का पहला दौरा है l जिसमे वह बनबसा से रोड शो करते हुए वो गाँधी मैदान टनकपुर पहुंचे l रोड शो में जनता का अभिवादन करने के दौरान ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानंद जोशी की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गाँधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर अग्रसर है एवं राज्य एवं राज्य के आवाम के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के तहत सरकार जनकल्याण की भावना के अनुरूप प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी फैसले भी जनहित में लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दिशा में उनकी सरकार ने वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए करने का शासनादेश जारी किया है। बुजुर्ग दंपति में दोनो को पेंशन स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा पर्यावरण मित्रों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपए किए जाने का कार्य उनकी सरकार ने किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी; धामी सरकार के चार वर्ष : उपलब्धियाँ और विकास की दिशा शीर्षक पर विचार विमर्श का हुआ आयोजन,चर्चा में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

बहुत जल्द गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उधम सिंह नगर में एआईआईएमएस का निर्माण किए जाने की भी उन्होंने बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जिस कार्य की घोषणा करेगी उसका शासनादेश जारी कर उसे पूरा भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने
चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फ़सल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मत से किये जाने, टनकपुर में शारदा नदी के दाये व बाये पार्श्व पर स्थित ग्राम कठौल एवं किचैल की बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य शुरू किये जाने, आपदा न्यूनीकरण उपायों के अन्तर्गत ग्राम उचौलीगौठ से गैडाख्याली न० 1 तक शारदा नदी की मुख्य धारा में चेनेलाइजेशन का कार्य किए जाने, हुड्डी नदी के बाएँ ओर स्थित ग्राम बमनपुरी एवं ग्राम चंदनी कि सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाये जाने, शारदा नदी के दाये पार्श्व पर स्थित ग्राम गैडाखाली की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाए जाने, सूखीढांग डांडा मिनार मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण एवं डामरीकण किये जाने, दुयूरी चल्थी मोटर ‌मार्ग को पूरा किये जाने सहित कई घोषणाये की ।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 500 करोड़ लागत से बन रहे लैंड पोर्ट का बनबसा पहुंच किया स्थलीय निरीक्षण, लैंड पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से निर्माण संबंधी ली जानकारी,इंडो नेपाल सुगम यातायात एवं व्यापार को इस परियोजना से मिलेगी नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर नगर पालिका के पर्यावरण पर्यवेक्षकों का माल्यर्पण कर किया सम्मानित, और उनके कार्यों को सराहा।

इसके अलावा उन्होंने बाबा गोरखनाथ धाम आगमन के दौरान की गई अन्य घोषणाओं को भी दोहराया ।इस दौरान सांसद अजय टम्टा, निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, चंपावत एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, सीओ अविनाश वर्मा, सीओ अभिनव चौधरी, तहसीलदार ज्योति धपवाल एवं पिंकी आर्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, कैलाश अधिकारी, गोविन्द सामंत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिपको आंदोलन की जन्मदात्री, पर्यावरण एवं पेड़ो की रक्षा के लिए अपने प्राणो को न्योछावर करने को तत्पर गौरा देवी की जयन्ती पर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने उनका किया भावपूर्ण स्मरण,पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को किया फिर आत्मसात
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles