
खटीमा (उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देर शाम बिना प्रस्तावित कार्यक्रम के खटीमा दौरे पर पहुंचे।पंतनगर कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से खटीमा पहुंचे सीएम धामी ने खटीमा नागरिक अस्पताल पहुंच कर खटीमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से घायल महिलाओं से मुलाकात की। साथ ही उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने डाक्टरों को बेहतर उपचार किए जाने हेतु निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने बिजली गिरने से खटीमा नदन्ना निवासी मृतक महिला के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की।इसके बाद सीएम रात्रि विश्राम हेतु अपने निज निवास नगरा तराई को रवाना हो गए।









