सीएम पुष्कर धामी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे खटीमा विधानसभा,सीएम ने किया खटीमा में तूफानी चुनाव प्रचार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी बेला के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर अपनी विधानसभा खटीमा खटीमा पहुंचे। सीएम ने खटीमा में बने बीजेपी चुनाव कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजा रोहन किया।साथ ही खटीमा सहित प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

वही इसके बाद सीएम ने खटीमा के अमाऊँ स्थित निजी वेंकट होल में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता को संबोधित किया।इस अवसर पर सीएम ने कहा की उन्होंने प्रदेश में 6महीने के कार्यकाल में खटीमा सहित प्रदेश के विकास को आगे बड़ाया है।अब एक बार फिर प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है।इसलिए इस बार खटीमा से उनके चुनाव की जिम्मेदारी स्थानीय जनता की है क्योंकि प्रधान सेवक होने के चलते इस बार उनकी पूरी प्रदेश की जिम्मेदारी है।वह आज खटीमा अपनी विधानसभा के बीच आए उन्हे अपने चुनाव की जिम्मेदार सौंप रहे है।खटीमा की जनता ही उनको चुनाव लगाएगी भी ओर जिताएगी भी।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

सीएम ने खटीमा दौरे के पहले दिन तूफानी प्रचार भी किया।इस अवसर पूरे दिन भर सीएम ने दर्जनों स्थानों पर पहुंच आमजन से सम्पर्क कर नुक्कड़ सभाओ में प्रतिभाग किया।सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा विधानसभा के अमाउं,टेड़ाघाट,जमौर,17 मील, मझोला,पोलिगंज,सरपुडा, बग्गाचौवन,प्रतापपुर सहित कई स्थानों ने आमजन से नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से आमजन से भाजपा को जिताने की अपील की।वही 27 जनवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी के रूप में नामांकन करने जा है।जिसके बाद वह खटीमा के विभिन्न इलाकों में प्रचार अभियान में प्रतिभाग कर रात्रि विश्राम अपने नगरा तराई आवास पर करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *