सीएम पुष्कर धामी ने बागेश्वर उपचुनाव जीत पर जताया बागेश्वर की जनता का आभार,जीत पर सीएम ने बीजेपी प्रत्यासी पार्वती दास व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दी बधाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- बागेश्वर विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह विजय मातृशक्ति, युवा शक्ति और वरिष्ठजनों के हमारी सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उप चुनाव में बागेश्वर विधानसभा की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन और राज्य सरकार की नीतियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  आपातकाल लागू किये जाने की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आगामी 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में होगा राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम,मीसा एवं डी.आई.आर. में निरुद्ध रहे राज्य के लोकतंत्र सेनानियों एवं परिजन होगे सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत स्व. चंदनराम दास जी को श्रद्धांजलि है। उनके समय के रुके हुए कार्यों और उनके सपनों को पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर की जनता ने राज्य सरकार पर जो विश्वास जताया है, बागेश्वर की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बागेश्वर का विकास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के साथ संयुक्त रूप में चलाया सफाई अभियान,स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने हेतु जन-जागरूकता रैली का भी हुआ आयोजन

बागेश्वर उप निर्वाचन में जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश,चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles