सीएम पुष्कर धामी ने चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर सीमान्त तामली क्षेत्र में पहुंच किया आमजनता से संवाद,कांग्रेस के गढ़ में सीएम ने की सेंध मारी,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखण्ड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चम्पावत के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र पहुचे, हेलीपैड से ही मुख्यमंत्री धामी आम जनता के साथ लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर जनसभा स्थल तक पहुंचे, जहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।सीएम के आगमन को लेकर सीमांत जनता में खासा उत्साह देखा गया।साथ ही सीएम को सुनने भारी संख्या में आम जनता सीएम के कार्यक्रम में पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगर गाड़ी में बैठ कर यहां तक आता तो आप सब लोग पीछे रह जाते इसलिए हमने फैसला किया कि हम भी पैदल चलकर सभा स्थल तक जाएंगे। मैं आपका बेटा हूं मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि में क्षेत्र की जनता का हालचाल जानने व आशीर्वाद लेने आया हूँ जनता ने मुझे भरपूर प्रेम दिया है, ज्ञात हो कि यह मुख्यमंत्री धामी का इस क्षेत्र में लगातार दूसरा दौरा है, मंच तामली क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है सीएम धामी के इन दौरों को कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से जोड़ कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा के कई मंत्री व विधायक पूर्व विधायक भी मौजूद रहें, सीएम धामी व भाजपा कार्यकर्ता चंपावत उपचुनाव में जीत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसके लिए भाजपा के कई मंत्री व दिग्गज नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं जनसभा के बाद मुख्यमंत्री तामली अस्थायी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा चम्पावत सर्किट हाउस पहुंचे।, जहाँ मुख्यमंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के रात्रि विश्राम किया। आज सुबह 10:15 पर मुख्यमंत्री चम्पावत से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles