सीएम पुष्कर धामी ने चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर सीमान्त तामली क्षेत्र में पहुंच किया आमजनता से संवाद,कांग्रेस के गढ़ में सीएम ने की सेंध मारी,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखण्ड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चम्पावत के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र पहुचे, हेलीपैड से ही मुख्यमंत्री धामी आम जनता के साथ लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर जनसभा स्थल तक पहुंचे, जहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।सीएम के आगमन को लेकर सीमांत जनता में खासा उत्साह देखा गया।साथ ही सीएम को सुनने भारी संख्या में आम जनता सीएम के कार्यक्रम में पहुंची।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगर गाड़ी में बैठ कर यहां तक आता तो आप सब लोग पीछे रह जाते इसलिए हमने फैसला किया कि हम भी पैदल चलकर सभा स्थल तक जाएंगे। मैं आपका बेटा हूं मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि में क्षेत्र की जनता का हालचाल जानने व आशीर्वाद लेने आया हूँ जनता ने मुझे भरपूर प्रेम दिया है, ज्ञात हो कि यह मुख्यमंत्री धामी का इस क्षेत्र में लगातार दूसरा दौरा है, मंच तामली क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है सीएम धामी के इन दौरों को कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से जोड़ कर देखा जा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा के कई मंत्री व विधायक पूर्व विधायक भी मौजूद रहें, सीएम धामी व भाजपा कार्यकर्ता चंपावत उपचुनाव में जीत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसके लिए भाजपा के कई मंत्री व दिग्गज नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं जनसभा के बाद मुख्यमंत्री तामली अस्थायी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा चम्पावत सर्किट हाउस पहुंचे।, जहाँ मुख्यमंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के रात्रि विश्राम किया। आज सुबह 10:15 पर मुख्यमंत्री चम्पावत से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page