सीएम पुष्कर धामी ने चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर सीमान्त तामली क्षेत्र में पहुंच किया आमजनता से संवाद,कांग्रेस के गढ़ में सीएम ने की सेंध मारी,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखण्ड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चम्पावत के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र पहुचे, हेलीपैड से ही मुख्यमंत्री धामी आम जनता के साथ लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर जनसभा स्थल तक पहुंचे, जहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।सीएम के आगमन को लेकर सीमांत जनता में खासा उत्साह देखा गया।साथ ही सीएम को सुनने भारी संख्या में आम जनता सीएम के कार्यक्रम में पहुंची।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगर गाड़ी में बैठ कर यहां तक आता तो आप सब लोग पीछे रह जाते इसलिए हमने फैसला किया कि हम भी पैदल चलकर सभा स्थल तक जाएंगे। मैं आपका बेटा हूं मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि में क्षेत्र की जनता का हालचाल जानने व आशीर्वाद लेने आया हूँ जनता ने मुझे भरपूर प्रेम दिया है, ज्ञात हो कि यह मुख्यमंत्री धामी का इस क्षेत्र में लगातार दूसरा दौरा है, मंच तामली क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है सीएम धामी के इन दौरों को कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Advertisement

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा के कई मंत्री व विधायक पूर्व विधायक भी मौजूद रहें, सीएम धामी व भाजपा कार्यकर्ता चंपावत उपचुनाव में जीत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसके लिए भाजपा के कई मंत्री व दिग्गज नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं जनसभा के बाद मुख्यमंत्री तामली अस्थायी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा चम्पावत सर्किट हाउस पहुंचे।, जहाँ मुख्यमंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के रात्रि विश्राम किया। आज सुबह 10:15 पर मुख्यमंत्री चम्पावत से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *