मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुबई में आयोजित होने वाली कराटे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली टीम के सदस्यों से मुलाकात कर दी शुभकामना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को विधानसभा में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के साथ आयी 18 वीं कराटे स्टेट चैम्पियनशिप टीम के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दुबई में आयोजित होने वाली कराटे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये टीम के सदस्यों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी युवाओं के लिये भी प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां भी आज विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। यह हमारे लिये गर्व की बात है।

इस अवसर पर वर्ष 2019 में साउथ एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड प्राप्त करने वाली अन्यन पाण्डे, स्टेट चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली प्राची ओली तथा अभिलाष टम्टा, जतिन जोशी के साथ ही कोच दीपक सिंह, संरक्षक पंकज कन्याल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा
यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page