मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुबई में आयोजित होने वाली कराटे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली टीम के सदस्यों से मुलाकात कर दी शुभकामना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को विधानसभा में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के साथ आयी 18 वीं कराटे स्टेट चैम्पियनशिप टीम के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दुबई में आयोजित होने वाली कराटे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये टीम के सदस्यों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बलविंदर की फिर हुई सह. गन्ना विकास समिति अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी,उपाध्यक्ष व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि भी हुए निर्विरोध निर्वाचित

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी युवाओं के लिये भी प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां भी आज विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। यह हमारे लिये गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष,विभागीय अधिकारियो व विभिन्न संगठनों ने दी बधाई,जोशी कद्दावर कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश में रखते है पहचान

इस अवसर पर वर्ष 2019 में साउथ एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड प्राप्त करने वाली अन्यन पाण्डे, स्टेट चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली प्राची ओली तथा अभिलाष टम्टा, जतिन जोशी के साथ ही कोच दीपक सिंह, संरक्षक पंकज कन्याल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles