सीएम पुष्कर धामी ने उठाया खटीमा मुख्य चौक पर गोलगप्पो का आनंद,शुक्रवार सुबह होंगे उपचुनाव मतगणना को चम्पावत रवाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सीएम पुष्कर धामी का गोल गप्पे प्रेम

खटीमा(उत्तराखंड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अपने हल्द्वानी दौरे के बाद शाम के समय अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। खटीमा से पीलीभीत रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। हेलीपेड से मुख्यमंत्री धामी सड़क मार्ग से खटीमा के मुख्य चौक पर पहुंचे।

मुख्य चौक पर रुक कर सीएम धामी ने आगरा चाट भंडार ठेले पर गोलगप्पे का आनंद उठाया। इस मौके पर छोटे बच्चों ने सीएम के पास पहुंचकर फोटो भी खिंचवाई। सीएम ने खटीमा के स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। जिसके उपरांत सीएम खटीमा के लोहियाहेड रोड स्थित फाइबर कारखाने के अतिथि गृह में चले गए जहां पर सीएम ने कुछ अन्य विश्राम किया।

सीएम ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।जिसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम हेतु सीधे अपने नगरा तराई आवास को रवाना हो गए। हम आपको बता दें कि चंपावत उपचुनाव को लेकर जहां शुक्रवार को चंपावत मुख्यालय में मतगणना होनी है वही मुख्यमंत्री मतगणना से पहले अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचकर रात्रि विश्राम अपने खटीमा नगरा तराई आवास में करने के बाद शुक्रवार की सुबह चंपावत को रवाना होंगे जहां पर मतगणना में पहुंचकर मुख्यमंत्री के वापस खटीमा पहुंचने का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page