सीएम पुष्कर धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूप पहुँच जाना प्रदेश में बरसात व वर्षा से प्रभावित इलाकों का हाल,आपदा के मद्देनजर दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा कन्ट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही वर्षा की जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमर्गों एवं अन्य सम्पर्क मार्गों की जानकारी भी ली। जिलाधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से मुख्यमंत्री ने फोन से वार्ता कर ताजा अपडेट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन

जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा जानकारी दी गई कि तहसील लैंसडौन के क्षेत्रान्तर्गत छप्पर गिरने से 03 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 02 लोग घायल हो गये थे। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने जानकारी दी कि श्री केदारनाथ में कल तक 06 हजार श्रद्धालु थे। जिसमें से चार हजार वापस आ गये हैं। शेष 02 हजार सुरक्षित स्थानों पर है।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बारिश के कारण यदि कोई राजमार्ग बाधित होता है, तो उनमें आवागमन जल्द सुचारू करने के लिए पूरी व्यवस्था हो। जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो रही हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाय। मुख्यमंत्री सुबह से सभी जिलाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन एस.ए. मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, जितेन्द्र सोनकर, डॉ. आनन्द श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles