सीएम पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी के मांडों गांव में अतिवृष्टि से अपनो को खोने वाले दुखद परिजनों से की फोन पर वार्ता,हर सम्भव मदद का दिया परिजनों को भरोसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार सायं जनपद उत्तरकाशी के मांडों गांव में अतिवृष्टि के कारण बादल फटने की दुःखद घटना में मृतकों के परिजन दीपक भट्ट जी से फोन पर बात कर सांत्वना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली,इलाज के दौरान बाबा तरसेम के मौत की सूचना

अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने सरकार से हर सम्भव सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया।

गौरतलब है कि रविवार की रात उत्तरकाशी मांडों गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी।साथ ही कई लोग इस आपदा में घायल हो गए थे।जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चलाया गया था।सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को भी आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles