सीएम पुष्कर धामी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया चुनावी पुलिंदा, अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचकर किया चुनाव प्रचार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपनी विधानसभा खटीमा के दौरे पर पहुंचे। देर शाम खटीमा पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने जहां अपनी विधानसभा के प्रतापपुर इलाके से चुनाव प्रचार शुरू किया। वही उसके उपरांत सीएम धामी खटीमा विधानसभा के चकरपुर कस्बे में पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय संगठन द्वारा उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें 5 माह के लिए उत्तराखंड का मुख्य सेवक का प्रभार दिया था। जिसका उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। खटीमा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश के विकास को लेकर उन्होंने अनेकों कार्य इस दौरान धरातल पर उतारे हैं। पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के समर्थन में उत्साह के साथ आगे आ रही है। उसको देखकर साफ लगता है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के अब की बार 60 के पार के लक्ष्य को भाजपा आसानी के साथ पार करेगी।

वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को मात्र पुलिंदा करार दिया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में भी लागू नहीं कर पाई है। इसलिए उनकी घोषणाएं कोरी है और मात्र चुनाव को देखते हुए की गई है। सीएम ने खटीमा विधानसभा में उनको जिताने की जिम्मेदारी भी स्थानीय जनता के कंधों पर रखते हुए पूरे प्रदेश को जिताने की बात कही।साथ ही प्रदेश में एक बार फिर भारी बहुमत से बीजेपी सरकार के आने का दावा किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page