सीएम पुष्कर धामी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया चुनावी पुलिंदा, अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचकर किया चुनाव प्रचार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपनी विधानसभा खटीमा के दौरे पर पहुंचे। देर शाम खटीमा पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने जहां अपनी विधानसभा के प्रतापपुर इलाके से चुनाव प्रचार शुरू किया। वही उसके उपरांत सीएम धामी खटीमा विधानसभा के चकरपुर कस्बे में पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय संगठन द्वारा उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें 5 माह के लिए उत्तराखंड का मुख्य सेवक का प्रभार दिया था। जिसका उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। खटीमा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश के विकास को लेकर उन्होंने अनेकों कार्य इस दौरान धरातल पर उतारे हैं। पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के समर्थन में उत्साह के साथ आगे आ रही है। उसको देखकर साफ लगता है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के अब की बार 60 के पार के लक्ष्य को भाजपा आसानी के साथ पार करेगी।

Advertisement

वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को मात्र पुलिंदा करार दिया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में भी लागू नहीं कर पाई है। इसलिए उनकी घोषणाएं कोरी है और मात्र चुनाव को देखते हुए की गई है। सीएम ने खटीमा विधानसभा में उनको जिताने की जिम्मेदारी भी स्थानीय जनता के कंधों पर रखते हुए पूरे प्रदेश को जिताने की बात कही।साथ ही प्रदेश में एक बार फिर भारी बहुमत से बीजेपी सरकार के आने का दावा किया।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *