
खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर वीरवार की शाम को पहुंचे। देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से खटीमा पीलीभीत रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान में उतरने के बाद मुख्यमंत्री लोहिया हेड पावर ऑफ अतिथि गृह परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में पहुंच कर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, मीडिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठन जुड़े से जुड़े लोगों तथा अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली एवम अबीर गुलाल लगाकर होलीकी बधाई दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी आत्मीयता के साथ सभी से मिले तथा होली की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने उमंग और आपसी सौहार्द के पर्व को आपसी सद्भाव तथा भाईचारे के साथ मनाने की सभी से अपील की।




मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की भी कामना की।इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, डीएफओ संदीप कुमार, सीडीओ विशाल मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, जीवन धामी, हेमराज बिष्ट, हेमराज आदि उपस्थित थे।







