सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,लोहियाहेड पॉवर हाउस अतिथि गृह परिसर में होली मिलन कार्यक्रम में की शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर वीरवार की शाम को पहुंचे। देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से खटीमा पीलीभीत रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान में उतरने के बाद मुख्यमंत्री लोहिया हेड पावर ऑफ अतिथि गृह परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में पहुंच कर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, मीडिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठन जुड़े से जुड़े लोगों तथा अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली एवम अबीर गुलाल लगाकर होलीकी बधाई दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी आत्मीयता के साथ सभी से मिले तथा होली की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने उमंग और आपसी सौहार्द के पर्व को आपसी सद्भाव तथा भाईचारे के साथ मनाने की सभी से अपील की।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की भी कामना की।इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, डीएफओ संदीप कुमार, सीडीओ विशाल मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, जीवन धामी, हेमराज बिष्ट, हेमराज आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *