सीएम तीरथ सिंह रावत ने न्यूज पोर्टल पत्रकारों को दी बड़ी राहत, विज्ञापन निविदा शर्तो पर बदलाव कर निविदा की बड़ाई तिथि,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून (उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन व अन्य न्यूज़ पोर्टल्स के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर विगत 26 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के न्यूज़ पोर्टल्स के इंपेनलमेंट हेतु जारी निविदा सम्बन्धी मामले को लेकर मुलाकात की थी जिसमें उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल व पंकज पंवार की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर इस बात की शंका जाहिर की गई थी कि सूचना निदेशालय में इस टेंडर को निरस्त करने सम्बन्धी बातें हो रही हैं।

Advertisement
Advertisement

इस सम्बंध में उत्तराखंड वेब मीडित एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल व पंकज पंवार ने मुख्यमंत्री को सम्बंधित प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड काल के कारण पत्रकारों पर टेंडर में लागू वर्तमान शर्तें आर्थिक बोझ डालने वाली हैं। जिसमें डीजी सूचना उत्तराखण्ड के नाम से बनने वाले डिमांड ड्राफ्ट की कीमत बढ़ाकर रुपये 5000/- से रुपये 10,000/- किया जाना, डिजिटल सिग्नेचर का आर्थिक बोझ 1600 से 2000 तक, ऑनलाइन फ़ाइल प्रोसेस का खर्च व तीन व विभिन्न स्टाम्प शपथ पत्र का खर्चा व उसके बाद इंपेनलमेंट की शर्तें पूरी होने पर 25000 की जमानत राशि जमा करने जैसी शर्ते लागू हो रही थी। जिससे प्रत्येक पत्रकार पर लगभग 35 से 40 हजार का बोझ था।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

संगठन द्वारा मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि भले ही शुरुआती जमानत राशि का डिमांड ड्राफ्ट 10 हजार का बनाया गया हो लेकिन यह टेंडर प्रक्रिया निरस्त न की जाय। क्योंकि लगभग 90 प्रतिशत पत्रकार ड्राफ्ट बना चुके हैं व इनमें से ज्यादात्तर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी भी कर चुके हैं। इसलिए इस टेंडर को निरस्त किया गया तो यह पत्रकारों के ऊपर दोहरी मार होगी।
इस संयुक्त संगठन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि बैंक हड़ताल को देखकर टेंडर की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाय व जमानत राशि रुपये 25,000/- से हटाकर मात्र रुपये 10,000/- कर दी जाय ताकि कोविड काल में आर्थिकी से जूझ रहे पत्रकारों को कुछ राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए लिखित पत्र देने को कहा व लिखित पत्र प्राप्त होते ही तत्काल महानिदेशक सूचना को निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से जमानत राशि घटाकर रुपये 10,000/-करने सम्बन्धी व टेंडर तिथि 19 मार्च से बढ़ाकर 23 मार्च तक संशोधित करने के आदेश जारी करने को कहा।सीएम के निर्देश पर निविदा तिथि बढ़कर जहां 23 मार्च हो गई है।वही जमानत राशि को भी सूचना विभाग ने घटाकर 25 हजार से 10 हजार कर दिया है।इससे प्रदेश भर के न्यूज़ पोर्टल पत्रकारों को बड़ी राहत मिली है।वही न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएसन ने भी सीएम का पत्रकार हित मे लिए फैसले पर आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *