देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड में शुक्रवार के दिन उस वक्त बड़ी खबर सामने आई जब मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर स्वयं के कोरोना संक्रमित होने जानकारी शोशल मीडिया पर साझा की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव निकले है।डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने सम्पर्क में आये लोगो से स्वयं की जांच करवा आइसोलेट होने की अपील की है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमन में पूर्व में भी कई मंत्री व अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है।वही अब मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी सपने चपेट में ले लिया है।वही कोरोना की प्रदेश में चल रही दूसरी लहर में कोरोना का ग्राफ भी एक बार फिर बड़ा है।फिलहाल संक्रमित निकले सीएम त्रिवेंद्र का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है लेकिन वह अगले कुछ दिन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए चिकित्सको की देख रेख में आइसोलेशन में रहेंगे।






